कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी बनेगी jio financial services ltd #jio #shorts
Описание
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक ने कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी बनने की मंजूरी दे दी ...जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले साल नवंबर में कंपनी को NBFC से कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी में बदलने के लिए अप्लाई किया था... कंपनी ने 21 नवंबर, 2023 को दोनों एक्सचेंजों को यह जानकारी दी थी...इस खबर के आने के बाद आज ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर फोकस में रहे...कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी की बात करें तो ये एक स्पेशलाइज्ड NBFC है जिसका एसेट साइज 100 करोड़ रुपए से ज्यादा होता है...RBI के मुताबिक CIC वो कंपनी होती है जिसके ज्यादातर एसेट्स ग्रुप कंपनियों में निवेशित होते हैं...equity, preference shares या convertibles bonds या loans के रूप में.....CIC अपने ग्रुप का कंट्रोल अपने पास रखती हैं पर उनके शेयरों में ट्रेड नहीं करती हैं...यानी ये passive holding companies होती हैं जो अन्य financial activity में हिस्सा नहीं लेतीं...इस साल जियो फाइनेंस का शेयर करीब 50% चढ़ा है...
#shorts